Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

तिलोई: जिलाबदर की कार्रवाई से बहुजन संगठनों में आक्रोश


धर्मराज रावत 

तिलोई/अमेठी। विधानसभा 178 तिलोई के ब्लाक सिंहपुर से (वार्ड नंबर 13 सामान्य सीट) से जिलापंचायत सदस्य राजेन्द्र भारती को गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत छह माह के लिए जिलाबदर की कार्रवाई से नाराज सोमवार को गौरीगंज मुख्यालय पर दर्जनों की संख्या में बहुजन समाज के विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।इस अवसर पर सुहेलदेव आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पासी समेत कई सामाजिक संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिलाप्रमुखों ने अपर जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि जिपं सदस्य राजेन्द्र भारती ने क्षेत्र में सड़क निर्माण में हुई धांधली और भ्रष्टाचार की शिकायत प्रमुखता से उजागर किया था।इसके साथ ही क्षेत्र की गरीब असहाय विधवा महिला की जमीन राजस्व कर्मियों की सांठगांठ से दबंग कब्जा कर रहे थे उसका विरोध किया जिसके चलते राजेन्द्र भारती पर उक्त दो प्रकरणों में राजनीतिक मुकदमे दर्ज हुए थे।बहुजन संगठनों ने कहा उक्त दो प्रकरणों के आधार पर ही उन्हें जिलाबदर किया गया है।जबकि दोनों मामले तथ्यो पर आधारित नहीं हैं।योगेश पासी ने जिपं सदस्य पर जिलाबदर की कार्रवाई को राजनीतिक द्वेश में की गई कार्रवाई बताया।और बोले कि राजेन्द्र भारती का कसूर था कि वह सामान्य सीट पर उस व्यक्ति के रिश्तेदार को हराया है जिसकी तूती पूरे जिले में बोलती है जिसकी सिपाही से लेकर एसओ,एसएचओ तक सुबह शाम दरबारी व चाटुकारिता करते हैं।उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे व उनसे जुड़े लोगों पर दर्जनों संगीन मुकदमे हैं लेकिन मजाल नहीं है कि उनपर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कोई कर दे। योगेश पासी ने कहा सरहद पर जवान अपना काम तो कर रहे हैं लेकिन बड़े शर्म की बात है कि यहां की पुलिस अनपढ़ नेता मंत्री के फोन कॉल पर काम करती है।

सरहद पर सेना के जवान तो अपना काम कर रहे हैं, लेकिन पुलिस अनपढ़ नेता मंत्री के फोन कॉल पर काम करती है- सुहेलदेव आर्मी चीफ 

 उन्होंने कहा इससे बेहतर है कि भाई आप नेता ही बन जाते काहे का पुलिस की नौकरी में आ करके ई अनपढ़ नेता मंत्री की चाटुकारिता कर रहे हैं।इस अवसर पर भीम आर्मी से अरूण अंबेडकर,रिषी गौतम, अरूण शास्त्री, भीम युवा संगठन से कौशलेंद्र अंबेडकर,विमल अंबेडकर, देशराज पासी,देवा रावत,डॉ गौतम पासी, सम्राट विनोद मौर्या समेत दर्जनों समाजिक संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जिलाप्रमुख और संगठन,क्षेत्र के भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी सामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |