उत्तराखड । उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रखर नेता एवं ‘उत्तराखंड के गांधी’ के नाम से विख्यात स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती के अवसर पर बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वर्गीय बडोनी का संपूर्ण जीवन संघर्ष, त्याग और जनसेवा को समर्पित रहा। उन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन को दिशा देने के साथ जनसामान्य को एकजुट कर उसे सशक्त बनाया, जो आज भी प्रेरणास्रोत है।
अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल ने कहा कि इंद्रमणि बडोनी के विचार और सिद्धांत समाज व प्रशासन दोनों के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन उनके आदर्शों के अनुरूप जनकल्याण और प्रदेश के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
