लखनऊः रंजिश में युवक पर दुबारा किया हमला, हालत गंभीर, अस्पताल में चल रहा इलाज ! युवक के इटौंजा बाजार से लौटते समय बाइक और कार से आए हमलावरों ने घेरकर लोहे की राड से पीटा
December 23, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन के इटौंजा थाना क्षेत्र के दुघरा गांव निवासी एक युवक पर सोमवार शाम करीब 6रू30 बजे पुरानी रंजिश के चलतें इटौंजा से हरदा कालोनी अकड़रिया रोड़ डीजल फैक्ट्री के सामने जानलेवा हमला किया गया। युवक माधव लोधी बाजार से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में बाइक और कार से आए हमलावरों ने उसे घेरकर जम कर मारपीट की। वहीं पीड़ित माधव लोधी के परिजनों ने बताया कि वह इटौंजा बाजार से लौटते समय नीलांश वाटर पार्क के पास डीजल फैक्ट्री पुलिया के नजदीक पहुंचा ही था कि गोकुल राजपूत अपने लगभग 10 अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंचा और उस पर हमला कर दिया, हमले में माधव लोधी के चेहरे माथें और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। वहीं घायल युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे ट्रामा सेंटर मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया गया। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी।
.jpg)