लखनऊ। 25 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित होने जा रहे भव्य कार्यक्रम को लेकर नगर निगम प्रशासन पूरी तरह सजग और सक्रिय है। घैला स्थित प्रेरणा स्थल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रेरणा स्थल का उद्घाटन भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के अवसर पर किया जाएगा। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साथ-साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 की तैयारियों को लेकर नगर निगम द्वारा व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं।
इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सड़क मार्ग से करीब 6 किलोमीटर पैदल चलकर निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने नेशनल पीजी कॉलेज से लेकर कुड़िया घाट तक पूरे मार्ग का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा और मौके पर मौजूद नगर निगम अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि पूरे मार्ग पर नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए, कूड़ा-कचरा समय से उठाया जाए और नालियों की पूरी तरह सफाई कराई जाए। स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहर की स्वच्छता छवि को बेहतर बनाने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
मार्ग प्रकाश व्यवस्था भी नगर आयुक्त की प्राथमिकताओं में शामिल रही। निरीक्षण के दौरान जहां-जहां स्ट्रीट लाइटें खराब पाई गईं, उन्हें तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि कार्यक्रम के दौरान आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
नगर आयुक्त ने सड़क और फुटपाथ की स्थिति का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, गड्ढों को भरने और फुटपाथों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अतिक्रमण की स्थिति पर भी ध्यान दिया गया और मार्ग को अतिक्रमण मुक्त रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन और अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर होने वाला यह कार्यक्रम लखनऊ के लिए गौरव का विषय है। ऐसे में नगर निगम की जिम्मेदारी है कि शहर स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित नजर आए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी विशेष सफाई अभियान चलाया जाए।
यातायात व्यवस्था, पार्किंग और आमजन की सुविधा को लेकर भी नगर निगम अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर रहा है। नगर आयुक्त ने बताया कि भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए यातायात प्रबंधन की ठोस योजना बनाई जा रही है, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
