Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

शाहबाद: बाबा साहब का चित्र लगाने से पनपा विवाद, प्रशासन की सतर्कता से मामला सुलझा


शाहबाद। थाना क्षेत्र के भुड़ासी गांव में सरकारी व तालाब की जमीन पर अंबेडकर का चित्र लगा बोर्ड लगने से एक नया विवाद पनप सकता था लेकिन प्रशासन की सतर्कता के चलते मामला शांत हो गया और प्रशासन ने तालाब की भूमि पर बैठे दलित समुदाय के लोगो को समझाकर घरों को भेज दिया। बता दें कि गुरुवार सुबह ग्राम प्रधान ने गांव के दलितों के द्वारा सरकारी भूमि पर बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र का नया बोर्ड लगाए जाने पर एतराज जताया था, मामले की गंभीरता को समझते हुए एसडीएम आशुतोष कुमार, सीओ हर्षिता सिंह, तहसीलदार अमित कुमार और कोतवाल संजय कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया कि किसी को अधिकार नहीं है कि सरकारी जमीन पर कोई नया बोर्ड लगाया जाएं। 

बताते चले कि शाहबाद थाना क्षेत्र के  भुड़ासी गांव में गाटा संख्या 387 और 388 दोनों सरकारी नंबर है, जो कि खाली पड़े हुए थे,जिसमें से एक नंबर तालाब की भूमि का है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही कुछ लोगों ने गुरुवार सुबह में तालाब के गड्ढे में डॉ भीमराव अंबेडकर का चित्र लगा नया बोर्ड लगा दिया। जैसे ही यह बात गांव में पहुंची, ग्राम प्रधान ने एतराज जताते हुए प्रशासन से मामले की शिकायत कर दी।मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाल संजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने जांच कर पूरे मामले से एसडीएम और तहसीलदार को अवगत कराया। कुछ ही देर बाद एसडीएम आशुतोष कुमार, सीओ हर्षिता सिंह और तहसीलदार अमित कुमार मौके पर पहुंचे और तालाब के गड्ढे में जमीन पर बैठे दलित समुदाय के लोगो को समझाकर गांव भेज दिया। प्रशासन की सतर्कता के चलते एक नया विवाद पनपने से बच गया। तहसीलदार अमित कुमार ने बताया कि दोनों नंबर सरकारी है, एक तालाब का है, जिन लोगों ने चित्र लगा बोर्ड लगाया है, उनसे बातचीत कर समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |