सुखपाल सिंह
लखनऊ। पारा कोतवाली क्षेत्र में डांसर युवती से इश्क लड़ाने वाले एवं एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी आकाश कश्यप द्वारा 2 दिन पूर्व हंस खेड़ा काशीराम कॉलोनी स्थित घर में घुसकर गोली मारने की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी आकाश और उसके साथी शिवम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार को कब्जे में लेने के साथ ही घटना में इस्तेमाल किया गया अवैध असलहा भी बरामद कर लिया है।’
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया अपनी कर्मठता एवं निर्विवाद कार्यशैली के लिए चर्चित कोतवाल सुरेश सिंह ने तत्काल सख्त रुख अपनाते हुए घटना का सटीक खुलासा करने एवं आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु अधीनस्थों को निर्देश दिए पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक द्वारा प्रेम संबंधों के चलते युवती पर फायरिंग की गई थी।
उसके प्रेमी को युवती द्वारा पार्टियों में डांस करना पसंद नहीं था जिसे उसने बीच में कहना मानकर छोड़ भी दिया था परंतु रोजी-रोटी का संकट आने पर दोबारा उसने अपने काम को ज्वाइन कर लिया घटना के बाद पारा पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई में मैं भी हर बार की तरह हंसखेड़ा चैकी इंचार्ज मुन्ना लाल, ने अहम भूमिका निभाई उपनिरीक्षक हर्ष यादव, एवं सूबे चंद यादव भी टीम में सम्मिलित रहे । पुलिस द्वारा आरोपियों के विरोध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
