लखनऊः लायंस क्लब के सहयोग से लगाया गया नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर
December 14, 2025
लखनऊ/हापुड़। लायंस क्लब हापुड़ के सहयोग से यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नोएडा सेक्टर 110 द्वारा रविवार को दिल्ली मेन रोड पर स्थित आर्य समाज भवन में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य आम लोगों को हृदय रोग, हड्डियों से जुड़ी समस्याओं और सामान्य बीमारियों के प्रति जागरूक करना और समय पर जांच के लिए प्रेरित करना रहा। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर में लगभग दो सौ (200) लोगों ने भाग लिया।शिविर में यथार्थ हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लोगों को लाइफस्टाइल, खानपान, बढ़ते ब्लड प्रेशर, शुगर और दिल से जुड़ी समस्याओं को लेकर जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि समय पर जांच और सही सलाह से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। शिविर में आने वाले लोगों के ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर और ईसीजी की निशुल्क जांच भी की गई।इसके साथ ही हापुड़ में यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा सेक्टर-110 द्वारा ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की गई है। यह ओपीडी प्रत्येक मंगलवार और बृहस्पतिवार को सुबह 10बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित होगी, जिसमें ईएनटी (कान, नाक व गला) तथा यूरोलॉजी विशेषज्ञ मरीजों को परामर्श प्रदान करेंगे। इस पहल से हापुड़ और आसपास के क्षेत्र के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेंगी।निशुल्क हेल्थ कैंप के आयोजन के अवसर पर यथार्थ वेलनेस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ऐंड हार्ट सेंटर, सेक्टर 110, नोएडा के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप त्रिपाठी ने हड्डियों की समस्याओं, जोड़ों के दर्द और बढ़ती उम्र में होने वाली परेशानियों पर जानकारी दी। कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ. जाहिद अंसारी, ने जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों और नियमित स्वास्थ्य जांच की जरूरत पर जोर दिया। वहीं, एसोसिएट कंसल्टेंट, कार्डियोलॉजी, डॉ. अंकित गुप्ता ने हृदय रोगों के शुरुआती लक्षणों और बचाव के उपायों को सरल उदाहरणों के साथ समझाया।लायंस क्लब हापुड़ के अध्यक्ष डॉ. अशोक चैकड़ायत ने बताया कि क्लब समय-समय पर ऐसे सामाजिक और स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा, ताकि समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी पहुंच सके।
