कन्नौजः बाबा हाजी शरीफ के सालाना उर्स की तैयारी जोरों पर
December 26, 2025
कन्नौज। बाबा हाजी शरीफ जिंदनी रहमतुल्लाह अलेह का 833 वां सालाना उर्स है होने जा रहा है। उर्स कमेटी के सदर हाजी समशूल खान ने बताया की चार दिवसीय इस उर्स मेले में सभी धर्मों के लाखों की संख्या में जायरीन बाबा के दर पर हाजिरी लगाने आते हैं। मेला परिसर के निरीक्षण पर निकले कमेटी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी भी बांटी गयी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में जुटने वाली भारी भीड़ देखते हुए भारी पुलिस फोर्स भी मुस्तैद किया जाता हैं। बाबा हाजी शरीफ के उर्स में शामिल होने के लिए जायरीनों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। दूसरे जिलों के हजारों जायरीन दरगाह परिसर में पहुंचने लगे है। उर्स कमेटी के सदर हाजी समशुल खां ने बताया कि जायरीनों के रुकने के साथ ही उर्स में लगने वाले मेले के दुकानदारों को तीन दिन लगातार खाने का इंतजाम किया जाता है बाहर से आने वाले सभी जायरीनो को लेकर कमेटी की तरफ से लंगर का इंतजाम किया जाता है। उर्स के मेले का आकर्षण आसमानी झूले व कई अन्य तरह के झूले लग रहे हैं। उर्स मेले में हर साल विभिन्न तरह की सैकड़ो दुकाने लगती है जिसमे कई जिलों के दुकानदार व्यापार करने आते है। फिरोजाबादी चूड़ियाँ, मुरादाबादी बर्तन, आर्टिफिशियल ज्वैलरी सहित बाराबंकी का हलवा पराठा और कई तरह के पकवान दुसरे जिलों से आए दुकानदार यहां बेचते है। चार दिन चलने वाले उर्स मेले में सभी दुकानें चैबीसों घण्टे खुली रहती हैं। मेले में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहता है। मेला परिसर में किसी तरह की भी गड़बड़ी को रोकने के लिए खुफिया विभाग लगातार सतर्क रहता है और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस बार होने वाली जवाबी कव्वाली मे 2 जनवरी को कब्बाल चांद कादरी और मुराद आतिश के बीच मुकाबला होगा इसके अलावा दूसरे दिन जुनेद सुल्तानी और यास्मीन ताज अपने कलाम पेश करेंगे।
