Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आर्म रेसलिंग का महाकुंभ


लखनऊ। एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में जिला स्तरीय आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप का भव्य, अनुशासित एवं अत्यंत सफल आयोजन संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता भारतीय आर्म रेसलिंग फेडरेशन (प्।थ्) से संबद्ध रही, जिसमें सब-जूनियर, जूनियर, यूथ, सीनियर एवं मास्टर्स वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।यह प्रतिष्ठित खेल आयोजन एसआरजीआई परिसर स्थित विक्रम साराभाई कन्वेंशन हॉल में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, शारीरिक सुदृढ़ता, अनुशासन, आत्मविश्वास एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक चेतना का विकास करना रहा।कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक संस्थान के चेयरमैन एवं विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चैहान रहे। मुख्य अतिथि के रूप में वाइस चेयरमैन श्री पीयूष सिंह चैहान की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा को और अधिक बढ़ाया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा पहचानने तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक आगे बढ़ने के सशक्त अवसर प्राप्त होते हैं।इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन ह्यूमैनिटी फिटनेस, अवध पुलर्स क्लब, एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग संघ एवं ए.के. आर्म्स के संयुक्त सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के आयोजक के रूप में  सौरभ त्रिपाठी (जनरल सेक्रेटरी) तथा कार्यक्रम समन्वयक के रूप में  अमित पटेल की भूमिका सराहनीय रही।प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। चैंपियन ऑफ चैंपियंस श्रेणी में ओपन राइट हैंड में मोहम्मद अबुजैद तथा ओपन लेफ्ट हैंड में देवांश मिश्रा विजेता घोषित किए गए। सब-जूनियर वर्ग में हिमांशु ठाकुर, प्रिंस एवं अजीत गौतम, जूनियर वर्ग में सौरव कुमार, नीरज मौर्य, हर्षित कुमार, आदित्य सिंह यादव, सुजल साहू, नितीश यादव एवं फैसल खान, यूथ वर्ग में आर्यन साहू, आलोक, राजा ठाकुर, अभिषेक कुमार सैनी, अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अयान मुफासा, आर्यन एवं देवांश मिश्रा, सीनियर वर्ग में आफताब आलम एवं विशाल गुराम, तथा कंबाइंड वर्ग में प्रिंस एवं ऋषभ तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की।

आयोजन का समापन खेल भावना, जोश एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। कार्यक्रम के अंत में वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चैहान ने सभी खिलाड़ियों, आयोजकों, अतिथियों, स्पोर्ट्स कोच एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा युवाओं को भविष्य में भी इसी प्रकार खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहने और खेल संस्कृति को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |