बाराबंकी । मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत वैवाहिक विवादों के त्वरित एवं संवेदनशील निस्तारण के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत रविवार को एक पारिवारिक कलह का मामला पुलिस की पहल से सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझ गया।
महिला पीड़िता द्वारा अपने पति के विरुद्ध पारिवारिक विवाद तथा पुत्री को लेकर कहीं चले जाने संबंधी प्रार्थना पत्र दिए जाने पर थाना कोतवाली नगर स्थित मिशन शक्ति केंद्र की पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने पति को बच्ची सहित सकुशल खोजकर मिशन शक्ति केंद्र लाया, जहां पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग कराई गई ।काउंसलिंग के दौरान पुलिस की मानवीय और संवेदनशील भूमिका के चलते दोनों पक्षों ने अपनी गलतफहमियां दूर कीं और आपसी सहमति से सुलह-समझौता कर लिया। परिवार के पुनः एकजुट होने पर मिशन शक्ति केंद्र पर भावुक माहौल देखने को मिला।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मिशन शक्ति का उद्देश्य केवल कानूनी कार्रवाई नहीं, बल्कि टूटते परिवारों को संवाद और समझदारी के माध्यम से जोड़ना है। इस पहल से एक मासूम बच्ची का भविष्य सुरक्षित हुआ और एक परिवार को नया जीवन मिला, जो मिशन शक्ति की सार्थक सफलता को दर्शाता है।
