लखनऊ। राष्ट्रीय मतदाता पार्टी के बैनर तले यू०पी० प्रेस क्लब में छुआछूत मिटाने, आपसी भाईचारा फैलाने के उद्देश्य से श्एक थाल में खायेंगे, नफरत को मिटायेंगे जैसे श्लोगन को अपनाते हुये मोहब्बत भोजन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० शेख सिराज बाबा ने कहा कि आज हमारा यह देश जो अपनी मानवता के लिए सारी दुनिया में प्रसिद्ध था और जो विभिन्न संस्कृतियों और विभिन्न धर्मों एवं अनेक भाषाओं का हसीन गुलदस्ता था वह भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में नफरतो, छुआछूत और भेदभाव का जंगलराज बन चुका है। ऐसे नफरती माहौल में इंसानियत और मोहब्बत के संदेश को आम नहीं किया गया और इंसाफ बराबरी मानवता पर आधारित बाबा साहब के संविधान को नहीं बचाया गया तो एक दिन इस देश को तबाह और बर्बाद होने से रोका नहीं जा सकता। आज मैंने इसी इंसानी उद्देश्य से (मोहब्बत भोजन) का आयोजन किया है और साम्प्रदायिक ताकतों को संदेश देने की कोशिश की है, कि तुम मूलवासियों को लाख बांटने की कोशिश कर लो और नफरत फैलाने के चाहे जितने मंसूबे बना लो हम 85 फीसद मूलनिवासी एक होकर साम्प्रदायिक ताकतों का मुकाबला करेंगे और देश को बचाने का कार्य करेंगे।
आरएमपी के अध्यक्ष डॉ० शेख में सिराज बाबा ने कहा कि मैंने संकल्प लिया है कि पूरे भारत के हर प्रान्त में और खासतौर से उप्र के प्रत्येक जिले में इस तरह के (मोहब्बत भोजन) का आयोजन करके भाईचारा को बचाने का काम करेंगे और मोहब्बत के संदेश को घर-घर फैलाने का संघर्ष जारी रखेंगे।
इस अवसर पर खासतौर से मौलाना अकरम नदवी राष्ट्रीय महामंत्री मजहर अली और आशीष कुमार गौतम, सौरभ सैनी, सोमेन्द्र प्रताप, एकरा साहब, सुमैया राना आदि सैकड़ो के संख्या मे लोग मौजूद रहे।
