किरेन रिजिजू का बड़ा बयान! सरकार चुनाव सुधारों पर चर्चा के लिए तैयार
December 02, 2025
SIR पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के विरोध पर राज्यसभा में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बड़ा बयान दिया। रिजिजू ने कहा कि सरकार चुनाव सुधारों पर चर्चा के लिए तैयार है। विपक्ष को टाइमलाइन पर ज़ोर नहीं देना चाहिए। इस पर राज्यसभा में LoP मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सदस्यों ने SIR पर रूल 267 के तहत नोटिस दिया था और सदन को SIR पर चर्चा शुरू करनी चाहिए।
जानकारी के मुताबिक, सरकार चुनाव सुधारों पर पार्लियामेंट में बहस कराने की विपक्ष की मांगों पर मान गई है। सूत्रों ने बताया कि हाउस की बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल इस पर बहस के लिए समय तय करेगी। बता दें कि विपक्ष एसआईआर के मुद्दे पर लगातार संसद के दोनों सदनों में हंगामा कर रहा है। इसकी वजह से कामकाज नहीं हो पा रहा है।
केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन संसद की कार्यवाही में रुकावट डालने के लिए विपक्ष की आलोचना की और सदस्यों से सदन को तय नियमों और तरीकों के हिसाब से चलने देने की अपील की। लोकसभा में ज़ीरो आवर के दौरान बोलते हुए रिजिजू ने कहा कि संसद को छोटी पार्टियों सहित सभी राजनीतिक आवाज़ों को जगह देनी चाहिए। इसे मुट्ठी भर विपक्षी ग्रुप किसी एक मुद्दे पर ज़ोर देकर नहीं रोक सकते।
उन्होंने कहा कि हमें देश में कोई भी मुद्दा छोटा नहीं लगता, लेकिन संसद नियमों और तरीकों से चलती है। आप (विपक्ष) एक विषय की वजह से दूसरे मुद्दों को दबा नहीं सकते। कई राजनीतिक पार्टियां हैं, यहां तक कि एक सदस्य वाली छोटी पार्टियां भी। हमें सबकी सुननी चाहिए। दो-तीन पार्टियों का मिलकर संसद की कार्यवाही में रुकावट डालना गलत है। रिजिजू ने लगातार रुकावटों के लिए विपक्ष की “चुनाव में हार की निराशा” को ज़िम्मेदार ठहराया और चेतावनी दी कि इस तरह के व्यवहार से उन पर जनता का भरोसा कम हो रहा है।
