Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः सीडीओ की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न! शौचालयों के रेट्रोफिटिंग का शत प्रतिशत कार्य माह जनवरी तक पूर्ण करायें-सीडीओ


प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे द्वारा गत बैठक की कार्यवाही एवं अनुपालन के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। 36 ओ0डी0एफ0 प्लस ग्रामों की समीक्षा के दौरान 36 ग्रामों को ओ0डी0एफ0 प्लस की श्रेणी में घोषित नहीं किया गया। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे द्वारा अवगत कराया गया कि टेक्निकल समस्या के कारण ग्रामों को मॉडल श्रेणी में घोषित नहीं किया जा सका। इस समस्या के निदान हेतु निदेशालय को पत्राचार किया गया है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि निदेशालय से समन्वय स्थापित करते हुये कमियों को दूर कराया जाय, अवशेष 139 मॉडल ग्रामों का सत्यापन नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित करके ससमय करा लिया जाय।

स्वच्छता, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, ओ0डी0एफ0 प्लस की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई एवं निर्मित आर0आर0सी0 सेन्टरों का सन्चालन कराये जाने पर जोर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों के सत्यापन हेतु 100-150 लाभार्थियों की सूची तैयार करते हुये, नये स्तर से नोडल नामित किये जांये एवं नोडल अधिकारियों की पृथक से बैठक की जाये, जिससे ससमय सत्यापन का कार्य पूर्ण किया जा सके। जीरो पावर्टी के अन्तर्गत समीक्षा के दौरान निर्धारित लक्ष्य 14296 के सापेक्ष मात्र 3586 लाभार्थियों का सत्यापन किया गया जिस पर सीडीओ द्वारा रोष व्यक्त करते हुये एक सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये गये।

रेट्रोफिटिंग के लक्ष्य 181290 के सापेक्ष 108682 शौंचालयों का रेट्रोफिटिंग कराया गया जिसका प्रगति प्रतिशत 61 प्रतिशत है। माह जनवरी 2026 तक शत-प्रतिशत शौचालयों का रेट्रोफिटिंग कराये जाने के निर्देश दिये गये। सीडीओ ने सम्बन्धित विभागों को आपसी समन्वय के साथ योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता गतिविधियों को और सुदृढ़ करने, नियमित निगरानी तथा नागरिक सहभागिता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। साथ ही स्वच्छता से जुड़े लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह एवं समस्त जिला कन्सल्टेन्ट सहित स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समस्त सहायक विकास अधिकारी(पं0) व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |