लखनऊः आईआईएम रोड पर बेकाबू कार ने कई वाहनों कों मारी टक्कर,दो की मौत, दो घायल, गाड़ियों के परखच्चे उड़े
December 02, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन सैरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आईआईएम रोड पर तेज रफ्तार बेकाबू क्रेटा कार ने बाइक को टक्कर मारते हुए डिजायर कार से भिड़ गई,तेज टक्कर लगने से डिजायर कार बस से टकराई, बाद में बस केयूवी कार से टकरा गई और हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और क्रेटा सवार दो युवक घायल हो गए। वहीं हादसा सोमवार रात 12रू30 बजे आईआईएम रोड पर आरसे लॉन के सामने हुआ। जहां तेज रफ्तार क्रेटा इंटीग्रल यूनिवर्सिटी की ओर से आ रही थी, वह आगे चल रही बाइक को टक्कर मारते हुए डिजायर कार से भिड़ गई। इसके बाद अन्य वाहन आपस में भिड़ते चले गए, जिसमें वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वहीं मृतकों की पहचान 37 वर्षीय राजकुमार व मिथलेश 40 वर्षीय के रूप में हुई। दोनों कुर्सी रोड गुडंबा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। दोनों युवक रात में कैटरिंग का काम करते थे और घटना के वक्त अपने काम से लौट रहे थे। क्रेटा सवार युवकों की पहचान राज कमल उर्फ राज मिश्रा और अभय मिश्रा के रूप में हुई, राज कमल कार चला रहा था। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और डिजायर कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सीएनजी सिलेंडर लगा था, गनीमत रही कि सिलेंडर नहीं फटा, वरना आग लग जाती तो और बड़ा हादसा हो जाता। बस और केयूवी भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं मृतक राजकुमार के चचेरे भाई अवधेश कुमार गौतम के मुताबिक रात करीब 12 बजे की घटना है। राजकुमार और मिथलेश शालीमार लॉन से कैटरिंग का काम करके अपनी बाइक से लौट रहे थे। तभी क्रेटा गाड़ी ने भाई की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट को टक्कर मारी और मौके पर भाई और मिथलेश की मौत हो गई। कार सवार नशे में थे। दूर से ही उनके मुंह से शराब गंध आ रही थी। मौके पर पहुंची सैरपुर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया। दूसरे को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया था, बाद में वह प्राइवेट हॉस्पिटल चला गया। वहीं राजकुमार की पत्नी अनीता, तीन साल का बेटा और 8 साल की बेटी है। मिथलेश के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो लड़की एक लड़का है।
