जायस: आस्था का महासंगम! सुईयां वीर बाबा धाम पर उमड़ा जनसैलाब
December 25, 2025
जायस/अमेठी। श्रद्धा, विश्वास और परंपरा का अद्भुत संगम एक बार फिर देखने को मिला जब ग्राम सभा बेलवा हसनपुर, जायस स्थित सुईयां वीर बाबा मंदिर प्रांगण में वार्षिक विशाल मेले का आयोजन किया गया एसएनए स्कूल के समीप आयोजित इस मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि पर मत्था टेका और मनोकामनाओं के साथ आशीर्वाद प्राप्त किया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा के भक्त दूर-दराज क्षेत्रों से पहुंचे। सुबह से ही मंदिर परिसर में जयकारों की गूंज, धूप-दीप और प्रसाद की सुगंध ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। मेले में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में खास उत्साह देखने को मिला, वहीं दुकानों, झूलों और प्रसाद स्टॉलों ने मेले की रौनक बढ़ा दी। इस विशाल आयोजन का सफल नेतृत्व मंदिर पुजारी बिहारी गुरु जी ने किया,जो सुईयां वीर बाबा की सेवा करते आ रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में न केवल धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए, बल्कि मेले की व्यवस्थाएं भी सुचारु रूप से संचालित रहीं। श्रद्धालुओं ने पुजारी बिहारी गुरु जी की व वार्ड नंबर सात सभासद मौल्बी खुर्द राम प्रकाश व सभासद मौल्वी कला वार्ड नंबर 12 राम जी की व्यवस्थाओं और सेवा भाव की जमकर सराहना करते नजर आये स्थानीय मान्यता है कि सुईयां वीर बाबा के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं। यही कारण है कि हर साल यह मेला आस्था का उत्सव बनकर क्षेत्रीय एकता और परंपरा को मजबूती देता है। कुल मिलाकर, सुईयां वीर बाबा का यह मेला न सिर्फ धार्मिक आयोजन रहा, बल्कि सांस्कृतिक विरासत और जनविश्वास का जीवंत प्रतीक बनकर उभर रहा है। आस पास के भक्तगण अपने आस्था का प्रतीक मानते चले आ रहे है।
