रामनगर/ बाराबंकी ।बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में मंगलवार को आदर्श नगर पंचायत रामनगर में जनाक्रोश फूट पड़ा। भाजपा कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने एकजुट होकर विशाल आक्रोश रैली निकाली, जिसने पूरे नगर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। दोपहर करीब 1 बजे नगर के विभिन्न मार्गों से निकली यह रैली रामनगर चैराहे पर पहुंचकर उग्र प्रदर्शन में तब्दील हो गई, जहां प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस और बांग्लादेश के झंडे का प्रतीकात्मक पुतला फूंका।रैली में शामिल लोगों ने “बांग्लादेश मुर्दाबाद”, “आतंकवाद मुर्दाबाद” और “हिंदुस्तान जिंदाबाद” जैसे गगनभेदी नारे लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांग की कि हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस और कठोर कदम उठाए जाएं।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हिंदू समाज पर हो रहे जुल्म को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह सिर्फ किसी एक देश का नहीं, बल्कि पूरे विश्व में मानवाधिकारों से जुड़ा गंभीर मुद्दा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना हर देशवासी का नैतिक और राष्ट्रीय कर्तव्य है।
आक्रोश रैली में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अनूप पाण्डे, इंद्रमणि उपाध्याय, पुष्कर मिश्र, दिव्य प्रकाश शुक्ला, रितेश मिश्र, अनुभव तिवारी, राजेंद्र सोनी, अनुराग शुक्ला, सुंदरम शुक्ला, वेदांत मिश्रा, प्रत्यक्ष जायसवाल, अमित शुक्ला, विकास शुक्ला, विनय मिश्रा, गौरव सोनी, शुभम सोनी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व नगरवासी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग उठाई।रैली के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। थाना प्रभारी रामनगर अनिल कुमार पांडे सहित पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह आक्रोश रैली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, लेकिन नगर में उठी यह आवाज साफ संदेश दे गई कि हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ देश चुप नहीं बैठेगा।
