शाहबाद। जनपद में अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत खान अधिकारी अमित रंजन द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान तहसील शाहबाद के ग्राम ईशाखेड़ा स्थित गाटा संख्या 208 पर मैसर्स इंजीनियरिंग वर्क्स द्वारा अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जाना पाया गया। यह कार्य अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव निवासी न्यू भारत सामियाना हाउस, तिवारीपुर, गोरखपुर (उ.प्र.) द्वारा कराया जा रहा था।
मौके पर अवैध खनन में संलिप्त एक पोकलेन मशीन एवं दो डम्पर को जब्त करते हुए थाना शाहबाद की अभिरक्षा में निरुद्ध किया गया। प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पोकलेन मशीन एवं डम्परों पर कुल साढ़े पांच लाख रुपए का जुर्माना आरोपित किया गया।
.jpg)