बरखेडा। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गावाहिनी ने बांग्लादेश में हो रही अमानवीय घटनाओं और हिंदू विरोधी जिहादी हिंसा के विरोध में शुक्रवार को नगर के ब्लॉक चैराहे पर इस्लामिक जिहाद का पुतला दहन किया। कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री ललित कुमार ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद इस्लामी जिहादी गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। उनके निशाने पर मंदिर, व्यावसायिक केंद्र, महिलाएं, संपत्ति, सरकारी कर्मचारी और पत्रकार आते हैं।
उन्होंने बताया कि हिंदू समुदाय पर होने वाली प्रताड़ना की वीभत्स घटनाएं हफ्ते-दर-हफ्ते होती रहती हैं, लेकिन गत सप्ताह जिले के भालुका में हुई घटना ने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया। दीपू दास नामक एक सामान्य हिंदू श्रमिक पर झूठे ईशनिंदा के आरोप लगाए गए। एक अनौपचारिक बातचीत में दीपू दास ने ईश्वर के एक होने और उसके विभिन्न नाम होने की बात कही, जिसमें किसी भी धर्म विशेष या कुरान, इस्लाम या अल्लाह का कोई संदर्भ नहीं था। इसे ईशनिंदा का रूप दे कर जिहादी तत्वों ने उसे प्रताड़ित किया और भीड़ ने पीट-पीटकर उसकी नृशंस हत्या कर दी।ललित कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन इस पूरी घटना के दौरान निष्क्रिय रहा और हिंसा को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि दीपू दास की मृत देह को पेड़ से लटका कर जलाना और इस घटना के वीडियो का सोशल मीडिया पर प्रसारित होना प्रशासनिक लापरवाही और जिहादी आतंक का उदाहरण है।जिला संगठन मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश का प्रशासन और समाज इस हिंसक और बर्बर इस्लामी जिहादी तत्वों के हिंदू विरोधी कृत्यों पर मौन साधे हुए हैं और निष्क्रियता से उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं। अल्पसंख्यकों के मानवीय अधिकारों का ऐसा खुलेआम हनन किसी सभ्य समाज में मानवता के खिलाफ गंभीर अपराध है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गावाहिनी ने बांग्लादेश में ऐसी हिंसा और प्रशासनिक निष्क्रियता की कड़ी निंदा करते हुए हिंदू विरोधी हिंसा पर रोक लगाने, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने और अल्पसंख्यकों के लिए भयमुक्त वातावरण बनाने की मांग की। उन्होंने पूरे हिंदू समाज से अपील की कि वे इस अमानवीय घटना के विरोध में विरोध प्रदर्शन करें।विरोध प्रदर्शन में जिला संगठन मंत्री ललित कुमार, जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण गंगवार, जिला उपाध्यक्ष प्रवीन मोहन, जिला गौ रक्षा प्रमुख नंदकिशोर गंगवार, प्रखंड मंत्री सुखदेव वर्मा, प्रखंड संयोजक हरीश पाल, प्रखंड सहसंयोजक कौशल गंगवार, शिवम भोजवाल, नीरज भोजवाल, विनोद राजेश भोजवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
