लखनऊ। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, मोएनुअल फिएस्टा’तीनगर शाखा में ‘एनुअल फिएस्टा’ का आयोजन विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं आरती के साथ हुआ। छात्रों की परेड की सलामी लेते हुए मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चैहान तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य अग्निशमन अधिकारी (लखनऊ) अंकुश मित्तल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विद्यालय के प्रबंधक सुधीर एस. हलवासिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि अग्रवाल शिक्षा संस्थान, मोतीनगर, एक पूर्णतया चैरिटेबल संस्था है, जिसके अंतर्गत लखनऊ में छह विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जहाँ हजारों जरूरतमंद एवं प्रतिभाशाली छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्र न केवल सीबीएसई बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि खेल, कंप्यूटर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स सहित अन्य क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कर रहे हैं। मीडिया प्रभारी सुधीश गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिताएँ, ताइक्वांडो, जिम्नास्टिक, सांस्कृतिक एवं प्रेरणात्मक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं, जिनमें लगभग एक हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।मुख्य अतिथि पवन सिंह चैहान ने पुरस्कार वितरण करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा संचालित इस विद्यालय में कम शुल्क में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिलना विद्यार्थियों के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने अग्रवाल समाज को दानवीर समाज बताते हुए इसके सेवा कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में बेस्ट स्टूडेंट पुरस्कार भी प्रदान किए गए। बेस्ट स्टूडेंट (बालक) दृ प्राथमिक वर्ग से नितिन पाल एवं जूनियर वर्ग से कार्तिक कन्नौजिया। बेस्ट स्टूडेंट (बालिका) दृ प्राथमिक वर्ग से श्रवसा एवं जूनियर वर्ग से नंदनी पाल। विशिष्ट अतिथि अंकुश मित्तल ने विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
इस अवसर पर राजेन्द्र अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, लोकराम अग्रवाल, देशराज अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, डॉ. ओमप्रकाश अग्रवाल, धर्मपाल अग्रवाल, जितेन्द्र जिंदल, नीलेश अग्रवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
