Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः तनिष्क से पौने सात लाख रुपए के बैंगल्स की चोरी की घटना का हुआ खुलासा! क्राइम/सर्विलांस टीम पूर्वी जोन और थाना गोमती नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना का सफल अनावरण करते हुए चार अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया


लखनऊ। राजधानी लखनऊ में दिसंबर की 13 तारीख दिन बृहस्पतिवार को गोमती नगर क्षेत्र स्थित तनिष्क शोरूम से काउंटर का ड्राअर खोलकर डिस्प्ले ट्रे से चार सोने के बैंगल्स जिसमें डायमंड जड़े हुए थे और जिनकी कीमत लगभग साढ़े छह लाख रुपए से ऊपर थी, को चार अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी कर, वहां से फरार हो गए थे। जिसपर तनिष्क शोरूम के मालिक गोमती नगर विस्तार के फ्लैट नंबर 1704 टावर ठ 4 रिशिता मैनहैटन सेक्टर 7 निवासी सुशील कुमार तिवारी ने थाना गोमती नगर में मुकदमा दर्ज कराया था। 

संबंधित मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर क्राइमध्सर्विलेंस टीम पूर्वी जोन व थाना गोमती नगर पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और चार अज्ञात व्यक्तियों की पहचान हेतु सीसीटीवी फुटेज निकलवाए। इसी दौरान मुखबिर को भी सक्रिय किया गया।

इसी बीच संयुक्त टीम ने मुखबिर से सूचना पर संबंधित मामले में चार अभियुक्तगण महाराष्ट्र के फ्लैट नंबर 204 बोरीवली ईस्ट थाना मानपाड़ा ठाणे निवासी 71 वर्षीय बदर कुमार, मध्य प्रदेश के ग्राम सेंधवा थाना सेंधवा बड़वानी 45 वर्ष निवासी शालुम चिंचोंकर, महाराष्ट्र के करण जाड़ी माहड़ रायगढ़ निवासी 75 वर्ष पांडुरंग गणपत पवार व महाराष्ट्र के माहड़ रायगढ़ निवासी 33 वर्ष मंगेश भाऊ सुर्वे को थाना गोमती नगर क्षेत्र के ग्वारी पुल के पास रेलवे लाइन के किनारे से गिरफ्तार किया।

संयुक्त टीम द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग ज्वेलर्स की दुकान को चिन्हित कर एक, एक या जोड़ों में थोड़ी थोड़ी देर के अंतराल में एक ही ज्वैलर की दुकान पर ग्राहक बनकर जाते हैं, जिससे की दुकान का स्टाफ हमारे ही लोगों को समान दिखाने में व्यस्त हो जाते हैं, फिर उनका ध्यान इधर-उधर भटकाकर, हम लोगों में से कोई एक व्यक्ति जिसे सही मौका मिलता है, चोरी कर लेता और जब तक उन लोगों को पता चलता, तब तक हम सभी लोग वहां से निकल लेते थे। इस बयान पर संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तों की राजधानी में आपराधिक इतिहास की जानकारी की गई, तो फिलहाल तो कुछ नहीं प्राप्त हुआ। अब संयुक्त टीम अन्य जिलों में अभियुक्तों की आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है। अभियुक्तों के कब्जे से चार पीली धातु के कंगन जिसमें चमकीले पत्थर जुड़े हुए थे बरामद किया गया। साथी ही गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना गोमती नगर में दर्ज मुकदमे में धाराओं की बढ़ोतरी की गई।

गिरफ्तार करने वाली संयुक्त टीम में थाना गोमती नगर से एसआई राजन केसरी, एसआई हेमंत कुमार, एसआई दीपक कुमार यादव, एसआई आनंद कुमार यादव, आकाश यादव, सूर्य प्रताप यादव व शुभम कुमार शामिल थे। वहीं क्राइमध्सर्विलांस पूर्वी जोन टीम से एसआई अमरनाथ चैरसिया, संदीप पांडे, तरनजीत सिंह, विमल चंद्र पाल, प्रदीप कुमार, शिवानंद खरवार और अजय यादव शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |