रेलवे लाइन पर धुंध की चादर, ये ट्रेनें हुईं घंटों लेट
December 22, 2025
भारतीय रेल पर घने कोहरे की मार पड़ी है। हावड़ा-दिल्ली रूट का अहम रेलवे स्टेशन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन घने कोहरे की चपेट में है। एक्सप्रेस ट्रेनों सहित सभी राजधानी ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। ट्रेनों के इंतजार में ठंड से ठिठुरने को यात्री मजबूर हैं। मोबाइल ऐप और रेलवे अनाउंसमेंट के सहारे ट्रेनों का इंतजार यात्री कर रहे हैं।
बता दें कि कोहरे के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली से हावड़ा और पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली राजधानी और एक्सप्रेस ट्रेनें 6-6 घंटे देरी से चल रही हैं। लगातार कोहरा बढ़ने से यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। राजधानी समेत सभी एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लग गई है।
जान लें कि कोहरे की वजह से सिग्नल देखने में परेशानी होती है, तभी सुरक्षा के लिहाज से ट्रेनों की रफ्तार को घटाया गया है। यही कारण है कि दिल्ली से हावड़ा, बिहार, झारखंड और नॉर्थ-ईस्ट राज्यों की तरफ जाने वाली तमाम ट्रेनें 5 से 6 घंटे तक देरी से चल रही हैं। इसकी वजह से इन रूट्स से दिल्ली की ओर आने वाली ट्रेनों का शेड्यूल भी पूरी तरह बिगड़ गया है।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध है कि वे ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर आने से पहले अपनी ट्रेन का रनिंग स्टेटस चेक कर लें। कोहरे की वजह से ट्रेन लेट हो सकता है, इसलिए यात्रा की योजना बनाने से पहले मौसम का ध्यान रखें। वरना आपकी यात्रा ट्रेन के इंतजार में ही बीत सकती है।
