Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

संग्रामपुर: सुशासन सेवा सप्ताह के तहत मिल रही हैं अच्छी स्वास्थ्य सेवाए


संग्रामपुर/अमेठी। बीते 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सुशासन सेवा सप्ताह के तहत अमेठी जिले में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं मरीज को निशुल्क स्वास्थ्य जांच दवाइयां आयुष्मान भारत के तहत कार्ड और परामर्श जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। आयुष्मान भव जैसे कार्यक्रमों के तहत जन जन तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। आज रविवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुशासन सेवा सप्ताह के तहत मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित किया गया जिसमें निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण जैसे ब्लड प्रेशर शुगर खून की जांच आदि की गई मरीज को बीमारी के अनुसार निशुल्क दवा दी गई। कार्यक्रम के तहत सेवा भावना से गर्भावस्था शिशु स्वास्थ्य परिवार नियोजन संचारी रोग इसमें टीबी, मलेरिया डेंगू आज बीमारी पर निशुल्क परामर्श दिया गया। इस कार्यक्रम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी प्रभारी डॉक्टर सौरभ सिंह ने बताया कि जिले में सुशासन सप्ताह चल रहा है जिसके तहत अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं को देने के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले को और बेहतर बनाने के लिए चिकित्सकों संख्या को बढ़ाई गई। और उन्हें निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं सेवा भावना से दी गई। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज जाकर स्वयं विजिट किया मरीज को देखें और उन्हें दवा दिलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी संग्रामपुर डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया में स्वास्थ्य मेले के तहत 65 मरीज देखे गए जिनमे चार गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। मेले में आए सभी मरीजों का सेवा भावना से अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दी गई उन्हें निशुल्क दवा निशुल्क जांच व निशुल्क परामर्श दिया गया। भेंटुआ प्रभारी डॉक्टर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुशासन सेवा सप्ताह के तहत मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगाया गया है जिसमें सभी मरीजों को निशुल्क दवा निशुल्क जांच के साथ आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा है। अमेठी सीएमओ डॉक्टर अंशुमान सिंह ने बताया कि जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाएं देने व सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से ग्रामीण और वांचित क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना ही सुशासन सेवा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में डॉक्टर बृकेश सिंह, डॉ उमेश सिंह, दो आरिफ इकबाल, सहित पुरी पैरामेडिकल टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित होकर सेवाभाव से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं दे रही हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |