संग्रामपुरः कसारा गौशाला में अलाव की व्यवस्था
December 21, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। गायों को कड़ाके के ठंड से बचने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए सैकड़ों संरक्षित गाय व गोवंश को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए गौशाला परिसर में अलाव की व्यवस्था की है।यह व्यवस्था खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर आकांक्षा सिंह के पर्यवेक्षण में पंचायत सचिव और ग्रामसभा प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह की देखरेख में अलाव व्यवस्था की गई। ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि गौशाला में संरक्षित गायों की सेवा करना ग्राम पंचायत का सबसे बड़ा धर्म है और पुण्य कार्य भी है।इस सराहनीय कार्य का मकसद केवल वे जुबान गाय व गोवंश को कड़ाके की ठंड से बचाना है जिसकी ग्रामीणों व क्षेत्रीय लोगों ने सराहना की।
