हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग पर भड़के इमाम इलियासी, पीएम मोदी से दखल देने की मांग
December 22, 2025
बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग परऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि इंसानियत शर्मसार हुई है। यह इंसानियत का कत्ल है। जिस बेरहमी से बच्चे का कत्ल किया गया और उसकी मौत के बाद उसके साथ जो किया गया, उसे पेड़ से लटकाया गया, वह सरासर गलत है। जिन बांग्लादेशियों की भारत ने हमेशा मदद की है, ये एहसानफरामोश बांग्लादेशी भूल गए हैं कि भारत हर तरह से उनके साथ खड़ा रहा है।
इलियासी ने कहा कि मानवाधिकार संगठन कहां हैं? आज वे क्यों नहीं बोल रहे हैं? यह किस तरह की इस्लामी शिक्षा है कि वे इस तरह के कत्ल कर रहे हैं?। ये इस्लाम के मानने वाले नहीं हो सकते। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को दखल देना चाहिए।
बता दें कि बांग्लादेश के मैमनसिंह ज़िले में 27 साल के दीपू चंद्र दास नाम के एक हिंदू युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। बृहस्पतिवार को कथित ईशनिंदा को लेकर भीड़ ने दीपू चंद्र दास की पीटकर हत्या कर दी थी और शव को आग लगा दी थी। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शनिवार को कहा कि इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले साल देश में जुलाई में हुए विद्रोह में एक प्रमुख चेहरा रहे युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में अशांति के बीच यह लिंचिंग हुई।
पुलिस के अनुसार, मजदूरी करने वाले दास को पहले भीड़ ने ईशनिंदा के आरोपों में फैक्टरी के बाहर पीटा और फिर पेड़ से टांग दिया। पुलिस ने कहा कि इसके बाद भीड़ ने मृतक के शव को ढाका-मैमेनसिंह राजमार्ग के किनारे छोड़ दिया और बाद में उसमें आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए मैमेनसिंह मेडिकल कॉलेज के शवगृह में भेज दिया।
