Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

जगदीशपुरः योगीराज में अवैध धंधो का गढ बना कोतवाली! नियम कानून हुआ अंधा, माफियाओं का चटक रहा धंधा


जगदीशपुर/ अमेठी। योगी सरकार जहाँ अवैध धंधों पर प्रतिबंध लगाने के लिए आला अफसरों को आए दिन कडे फरमान जारी करती रहती है तो वहीं जिम्मेदारों व अवैध कारोबारियों की मिलीभगत के चलते चटक रहे अवैध धंधों से समस्त नियम कानून धाराशायी होकर हवा हवाई होते जा रहे हैं आला अफसर बेखबर हैं।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत माफियाओं का बोलबाला चरम पर है माफिया जिम्मेदारों से सांठगांठ करके अपने अवैध कारोबार को अंजाम देने मे जुटे रहते हैं ऐसा लगता है कि माफियाओं को कानून  का कोई खौफ नहीं रह गया हैं क्षेत्र मे चल रहे अवैध धंधों का व्यौरा निम्ननवत है। नंबर 01- खनन माफिया क्षेत्र मे इस कदर हावी हैं कि रात दिन डंफर ट्राली से जेसीबी द्वारा मिट्टी बालू की खुदाई करके खनन को अंजाम देते रहते हैं। नंबर 02- वन माफियाओं का आतंक भी चरम पर चल रहा है  प्रति दिन हरे भरे आम महुआ नीम जामुन गूलर शीशम सागौन आदि प्रतिबंधित वृक्षों को धाराशायी कर लकडी ठिकाने लगाते रहते हैं इसी का नतीजा है कि आरा मशीनों धर्म कांटो व बाग बगीचों मे अवैध लकडियों का स्टाक लगा रहता है। नंबर 03- क्षेत्र मे दिन रात अवैध दारू की भट्ठियां धधकती रहती हैं धंधे मे लगे कारोबारी माल तैयार कर नशेडियों को पिलाने व बेचने मे मस्त रहते हैं इसी का परिणाम है कि नशे मे धुत नशेडी चोरी छिनैती छेडखानी आदि अपराधिक घटनाओ को अंजाम देने मे पीछे नहीं रहते। नंबर 04- क्षेत्र मे भूमाफिया जगह जगह ग्राम समाज की परती बंजर तालाब आबादी खलिहान आदि बेशकीमती जमीन के साथ साथ गरीबों की जमीन पर भी कब्जा करने मे पीछे नहीं रहते जिसके चलते गरीब थाना से लेकर जिला व राजधानी तक इंसाफ के लिए भटकते रहते हैं। नंबर 05- पशु तस्करी व गौमांस के धंधे मे लिप्त कारोबारी जिम्मेदारों से सांठगांठ करके दिन रात मजे काटते रहते हैं इस समय कुहरा सर्दी मे तो उनकी बल्ले बल्ले है। नंबर 06-मांस कारोबारी बाजारों चैराहों कस्बों आदि स्थानों पर रोडो के बगल मुर्गा मछली बकरा काटकर खुले स्थानों मे बेचने मे मस्त रहते हैं जिसके चलते आसपास के लोगों का जीना दुस्वार रहता है । नंबर 07- क्षेत्र मे कोयला कारोबारी जगह जगह स्टाक लगाकर अपना धंधा बेखौफ होकर चलाने मे लगे हुए हैं जिम्मेदार सबकुछ जानते हुए भी अंजान बने रहते हैं। नंबर 08- कबाड के धंधे मे लगे कारोबारी इस तरह हावी हैं कि जगह जगह रोडो के किनारे ढेर लगाकर ट्रको द्वारा माल बाहर भेजते रहते हैं इसी कबाड़ की दूकानों में चोर शराबी क्षेत्र से लोहा पाइप आदि कीमती सामान चोरी करके औने पौने दामों मे बेचकर नशे का जुगाड़ बनाते रहते हैं। नंबर 09- क्षेत्र में जुआडी माफिया फड लगाकर एकांत स्थानों पर जुआ  मे दांव पेंच लगाकर हार जीत की बाजी में मस्त रहते हैं आसपास के लोगो के मना करने पर तू तू मै मै होती रहती है। नंबर 10- स्मैक गांजा भांग चरस अफीम आदि धंधे मे लिप्त कारोबारी दूर दराज से माल लाकर बेचते रहते है जिसे एकांत मे बैठकर नशेडियों का गुट नशे की आग बुझाने मे लगे रहते हैं गौरतलब हो कि क्षेत्र मे चरम पर चल रहे अवैध कारोबार के एवज मे जिम्मेदार सुविधा शुल्क लेकर उनके सहयोगी बने रहते हैं। नंबर 11- क्षेत्र कछुआ तस्करी के लिए काफी बदनाम है आए दिन कछुआ तस्कर चोरी छिपे वाहनों द्वारा कछुए की तस्करी में लगे रहते हैं जिम्मेदारों की मिलीभगत के चलते धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। नंबर 12- पुलिस बूथ समेत विभिन्न रोडो पर फर्राटे भर रहे ओवरलोड वाहनों समेत चैतरफा रोडो पर दौड रहे डग्गामार वाहन जिनसे आए दिन दुर्घटनाएं घटना आम बात हो गई है परंतु पुलिस की नाक के नीचे रेंग रहे इन वाहनों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाई ना होना जिम्मेदारों पर सवालिया निशान लग रहा है। नंबर 13- थाना क्षेत्र के अंतर्गत  चल रही अवैध मौरंग मंडी समेत विभिन्न रोडो के किनारे लगा मौरंग गिट्टी बालू का अंबार जो आए दिन दुर्घटना को दावत देता रहता है बावजूद इसके जिम्मेदार चुप्पी साधे रहते हैं।गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों अवैध संचालित कारोबार धडल्ले से फल फूल रहे है कोई ठोस कार्यवाई ना होने से इनके हौसले बुलंद हैं इतना जरूर है कि यदा कदा एक्का दुक्का मामले मे पुलिस मामूली कार्यवाई करके अपनी पीठ जरूर थपथपा लेती है लेकिन चंद दिनों बाद फिर वही हाल हो जाता है यदि अवैध कारोबार इसी रफ्तार से चलते रहे और आला अफसरों ने गौर ना किया तो योगी सरकार के अरमानो पर पानी फिर सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |