सहारनपुर। सर्द मौसम में लगातार बढ़ रहे घने कोहरे और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए सहारनपुर आरटीओ कार्यालय द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। आरटीओ कार्यालय स्थित फिटनेस ग्राउंड में आरटीओ शंकर जी सिंह के निर्देश पर एआरटीओ संदीप जयसवाल के नेतृत्व में आरआई रोहित कुमार द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए।
इस दौरान आर आई रोहित कुमार ने वाहन चालकों को कोहरे में सुरक्षित वाहन चलाने की जानकारी देते हुए बताया कि कोहरे में वाहन चलाते समय गति धीमी रखें, लो बीम लाइट का प्रयोग करें, अचानक ब्रेक न लगाएं, और वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ओवरटेक करने से बचें और सड़क संकेतों का विशेष ध्यान रखें।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कोहरे के दौरान वाहनों की बेहतर दृश्यता सुनिश्चित करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। रिफ्लेक्टर लगे होने से रात और कोहरे में दूर से ही वाहन दिखाई देते हैं, जिससे अन्य वाहन चालकों को समय रहते सतर्क होने में मदद मिलती है!
