Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बरेली: थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण, महिला सुरक्षा केंद्र व वात्सल्य केंद्र का उद्घाटन


बरेली/शाही। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, बरेली अंशिका वर्मा द्वारा थाना शाही का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने की समस्त व्यवस्थाओं, अभिलेखों, कार्यप्रणाली एवं पुलिसिंग की गुणवत्ता का गहन अवलोकन किया गया।

निरीक्षण के समय अपराध रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, महिला एवं बाल अपराध से संबंधित अभिलेख, मालखाना, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस कार्य, बीट व्यवस्था, चैकी प्रबंधन, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, थाना परिसर की स्वच्छता, बैरक, मेस एवं कार्यालय व्यवस्था की बारीकी से जांच की गई। लंबित विवेचनाओं एवं प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर थाना शाही में नव निर्मित महिला सुरक्षा केंद्र एवं वात्सल्य केंद्र का विधिवत उद्घाटन भी किया गया। पुलिस अधीक्षक ने महिला एवं बाल अपराधों के मामलों में विशेष संवेदनशीलता बरतने, पीड़िताओं से सम्मानजनक व्यवहार करने एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत गठित टीमों को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी ढंग से कार्य करने पर जोर दिया गया।

साथ ही एंटी रोमियो टीम की नियमित गश्त एवं जनसंपर्क बढ़ाने तथा साइबर हेल्प डेस्क की समीक्षा कर साइबर अपराधों में शीघ्र कार्रवाई, वित्तीय रिकवरी बढ़ाने एवं साइबर जागरूकता अभियान को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रहरियों को शीत ऋतु से बचाव हेतु कंबलों का वितरण किया गया तथा उनके योगदान की सराहना की गई। थाना परिसर एवं आसपास प्रकाश व्यवस्था में सुधार कराए जाने के भी निर्देश दिए गए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सके।

पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया तथा कहा कि पुलिस का आचरण जनता के प्रति मित्रवत, संवेदनशील एवं कानूनसम्मत होना चाहिए।

निरीक्षण के समय क्षेत्राधिकारी मीरगंज, थाना प्रभारी शाही सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |