लखनऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) टुड़ियागंजमें शनिवार से नवीन अल्ट्रासाउंड मशीन ने काम करना शुरू कर दिया । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी. सिंह ने दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सीएचसी पर अल्ट्रा साउंड की सुविधा शुरू होने से गर्भवतियों को अत्यंत लाभ मिलेगा ।अल्ट्रासाउंड की मदद से गर्भावस्था की पुष्टि, भ्रूण की स्थिति, विकास, ह्रदय गति, प्लेसेंटा व एम्नियोटिक फ्लूइड की स्थिति आदि की जानकारी मिलती है, जिससे समय रहते उचित चिकित्सीय निर्णय लिए जा सकते हैं। यह तकनीक गर्भावस्था से जुड़ी जटिलताओं को रोकने और सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने में सहायक है।उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों। इसी क्रम में सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड सहित अन्य आधुनिक संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि शहरी सीएचसी रेड क्रॉस तथा ग्रामीण सीएचसी गोसाईगंज के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन हेतु सीएसआर फंड के तहत धनराशि उपलब्ध हो गई है मशीन लगाएं जानेकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई। शीघ्र ही वहां पर भी अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो जाएगी ।
