शाहगढः काली पट्टी बाँध सचिवों ने किया हल्लाबोल
December 01, 2025
शाहगढ़/अमेठी। ऑनलाइन हाजिरी की अनिवार्यता के खिलाफ सचिवों ने बाजू पर काली पट्टी बाँध कर व्यापक स्तर पर विरोध शुरू कर दिया है। अनिवार्यता खत्म करने की शर्त पर ही किया विरोध खत्म करने ऐलान। सोमवार को क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी की समन्वय समिति ने सरकार द्वारा ऑनलाइन हाजिरी एवं गैर विभागीय कार्यों की अनिवार्यता के विरोध में शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया हैद्यसमिति के सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर विभागीय कार्य कियाद्यसदस्यों ने बताया कि सचिवों को ऑनलाइन हाजिरी से दूर रखना चाहिए क्योंकि इनका कार्य ग्राम पंचायतों के कार्यों को प्राथमिकता के साथ निपटारा करना है जिसके लिए उन्हें अधिकतर समय क्षेत्र में ही देना पड़ता हैद्यइसके अलावा कई अन्य कार्यों की जिम्मेदारी भी बीच बीच में दे दी जाती हैद्यसचिवों ने घोषणा की कि एक दिसंबर से चार दिसंबर तक वे काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे,जबकि पांच दिसंबर से शांतिपूर्ण धरना देकर विरोध करेंगेद्यकर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश संगठन के नेतृत्व में इस निर्णय का व्यापक स्तर पर विरोध किया जाएगाद्यइस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी लाल बहादुर, अरुनेश कुमार, प्रियंका सिंह आदि उपस्थित रहे।
