शुकुलबाजार: ग्राम पंचायत सचिवों का सांकेतिक सत्याग्रह! गैर विभागीय कार्यों व ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन
December 01, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। विकास खंड परिसर में सोमवार को ग्राम पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था और लगातार बढ़ते गैर विभागीय कार्यों के विरोध में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक सत्याग्रह किया। सचिवों ने कहा कि प्रदेश में ग्राम सचिव अपने मूल कार्य नियमित रूप से नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उन पर फार्मर रजिस्ट्री, एग्रो स्टैक सर्वे, गौशाला प्रबंधन, आयुष्मान कार्ड, फैमिली आईडी, पेंशन सत्यापन, ऑपरेशन कायाकल्प, बोर्ड परीक्षा ड्यूटी, सोलर पैनल लक्ष्य, पराली प्रबंधन जैसे अनेक गैर विभागीय कार्य थोप दिए गए हैं। इससे उन पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है और कई बार कर्मचारी दुर्घटनाओं व स्वास्थ्य समस्याओं के शिकार भी हो रहे हैं। सचिवों ने बताया कि इन परिस्थितियों को देखते हुए पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग के केंद्रीय नेतृत्व ने एक दिसंबर से चार दिसंबर तक प्रदेश के समस्त विकास खंडों में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध का निर्णय लिया है। सचिवों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो वह आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए बाध्य होंगे । विकासखंड में उपस्थित समस्त ग्राम सचिवो ने खंड विकास अधिकारी अंजली सरोज के द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है ।
