अमेठीः सुशासन सप्ताह! प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
December 23, 2025
अमेठी। सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पूर्व जिलाधिकारी अमेठी एवं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शिता तथा जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण की समीक्षा करना रहा। कार्यशाला के दौरान बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उद्योग, राजस्व, स्वास्थ्य, सेवायोजन तथा आईटीआई विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों में किए गए नवाचारों, उपलब्धियों एवं बेहतर कार्यों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि किस प्रकार योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए विभागीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने जानकारी दी कि सुशासन सप्ताहदृ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक जनपद के 546 गांवों में चैपालों का आयोजन किया जा चुका है। इन चैपालों के माध्यम से प्राप्त 696 शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराया गया है, वहीं 3854 ऑनलाइन सेवाओं की डिलीवरी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर ही समस्याओं का समाधान कर प्रशासन और जनता के बीच विश्वास को मजबूत करना है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्र ने सभी विभागों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का वास्तविक लाभ तभी संभव है, जब उन्हें पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से उन लोगों तक पहुंचाया जाए, जो वास्तव में इसके पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन का अर्थ केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उनका प्रभावी क्रियान्वयन, जवाबदेही और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता है। डॉ मिश्र ने विशेष रूप से सेवायोजन विभाग एवं आईटीआई विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप बेहतर पैकेज पर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कौशल विकास और रोजगार सृजन ही युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की सबसे मजबूत कड़ी है। मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह ने कहा कि शासन की योजनाओं को जनसामान्य तक पारदर्शी ढंग से पहुंचाना और जन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना हम सभी अधिकारियों का दायित्व है। अपने कर्तव्यों का निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करना ही सुशासन की सच्ची परिभाषा है। कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी वीर भानु सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश द्विवेदी, डीपीआरओ मनोज त्यागी, ईडीएम अमित विश्वकर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यशाला के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद, प्रभावी निगरानी तथा पारदर्शी व्यवस्था ही सुशासन की आधारशिला है।
