लखनऊः एडीसीपी ने बीकेटी थाना का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
December 02, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन बख्शी का तालाब थाने का मंगलवार दोपहर को अर्धवार्षिक निरीक्षण एडीसीपी उत्तरी गोपी नाथ सोनी ने किया। वहीं एडीसीपी के निरीक्षण के दौरान मिली खामियो को जल्द पूर्ण कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिया गए है। वहीं एडीसीपी उत्तरी ने बताया कि मालखाना, मेस, बैरक अन्य को बारीकी से देखा गया हैं और निरीक्षण का उद्देश्य महज यह है कि थाने का रख रखाव कैसा है, जीडी अभिलेख सही हो रहा है कि नहीं और इसी के चलते साफ सफाई भी हो जाती हैं इस के साथ ही एफआईआर रजिस्टर सहित अन्य की देख रख हो जाती है। इस दौरान एडीसीपी ने बीट दरोगा अपने हल्का क्षेत्र में कैसा काम कर रहे हैं और आम जनता की सुनवाई हो रही है कि नहीं हो रही है इस पर भी जोर दिया है। इस दौरान एसीपी बीकेटी ज्ञानेंद्र सिंह, बीकेटी थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।
