प्रतापगढः अधिवक्ता सुरक्षा के मुददे को लेकर वकीलों ने किया प्रदर्शन, संघर्ष का लिया संकल्प! गोण्डा पहुंची अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा का बार एसोसिएसन सभागार में हुआ जबरदस्त स्वागत
December 25, 2025
प्रतापगढ़। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर प्रदेश में निकली अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा गुरूवार को दोपहर गोण्डा कलेक्ट्रेट कचहरी पहुंची। एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल एवं महासचिव अनिल कुमार तिवारी महेश की संयुक्त अगुवाई में यहां पहुंची अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा का स्थानीय वकीलों ने जबरदस्त स्वागत किया। अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा में शामिल राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल व महासचिव अनिल कुमार तिवारी महेश की अगुवाई में वकीलों ने परिसर में स्थित प्रथम राष्ट्रपति डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी स्मृति को नमन भी किया। अवकाश का दिन होने के बावजूद अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा को लेकर कचहरी में वकीलों का जोश तेवर में देखा गया। बार एसोसिएसन सभागार में हुई आमसभा को संबोधित करते हुए एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि संसद और राज्यों के विधानमण्डल द्वारा अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम के मसौदे को कानूनी विधेयक का दर्जा अविलम्ब मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि सरकार ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पर ढुलमुल रवैया बनाये रखा तो वकील बजट सत्र के दौरान संसद और प्रदेश की विधानसभा के सामने घेराव शुरू करेंगे। महासचिव अनिल कुमार तिवारी महेश ने कहा कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के भी मसौदे को यूपी सरकार कानून का दर्जा देने में विफल रही है। आमसभा की अध्यक्षता बार एसोसिएसन के अध्यक्ष राम बुझारथ द्विवेदी व संचालन बार एसोसिएसन के महामंत्री संजय कुमार सिंह ने किया। सिविल बार एसोसिएसन के महामंत्री मनोज कुमार मिश्र ने आमसभा का संयोजन किया। आमसभा को वरिष्ठ अधिवक्ता महाराज कुमार श्रीवास्तव, माधवराज मिश्र, अजीत कुमार जायसवाल, राजकुमार द्विवेदी, सौरभ पाण्डेय ने भी संबोधित किया। वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेष कुमार पाण्डेय ने सुरक्षा यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता केके पाण्डेय, डीपी ओझा, हरिओम पाण्डेय, विनय कुमार अक्षत, सच्चिदानंद मिश्र आदि अधिवक्ता रहे।
