हल्दी/बलिया। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में बुधवार को क्षेत्र के समाजसेवी गोरे पांडेय की अध्यक्षता में हल्दी ढाले पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। आक्रोशित लोगों ने बांग्लादेश के मुहम्मद युनुस का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया और केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उनके धार्मिक स्थलों, घरों और व्यवसायों पर हमले हो रहे हैं, लेकिन वहां की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। वक्ताओं ने इसे मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन बताते हुए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि जल्द ही बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई और प्रदर्शन स्थल पर कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा।
इस मौके पर रिंकू दुबे, धीराज पांडेय, आर्यन पांडेय, अतुल सिंह, चंद्रभान पांडेय, जितेंद्र पांडेय, शिवम पांडेय, अमन पांडेय, संतोष साहू सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
