Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलियाः आफीसर्स क्लब में किसान सम्मान दिवस का भव्य आयोजन, 40 कृषक हुए सम्मानित


बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चैधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर 23 दिसंबर 2025 को आफीसर्स क्लब बलिया में जनपद स्तरीय किसान सम्मान दिवसध्किसान मेलाध्गोष्ठी और प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों को कृषि से जुड़ी नवीन तकनीकी जानकारियां प्रदान की गईं तथा विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी व स्टॉल लगाए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर उनके साथ अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चैधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए। अतिथियों ने अपने संबोधन में चैधरी चरण सिंह जी को किसानों का सच्चा हितैषी बताते हुए उनके योगदान को स्मरण किया। किसान सम्मान दिवस के अवसर पर जनपद में वर्ष 2025-26 के दौरान खाद्यान्न, सब्जी, फल, गन्ना एवं मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले कृषकों को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्रदान कर अंगवस्त्र, माला, बुके एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खरीफ फसलों में धान, बाजरा, ज्वार, सांवा, मड़ुआ एवं प्राकृतिक धान के अंतर्गत कुल 12 कृषकों तथा रबी फसलों में मसूर, गेहूं एवं प्राकृतिक खेती गेहूं के अंतर्गत 6 कृषकों को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त केला, प्याज, आलू, गन्ना एवं मछली उत्पादन के क्षेत्र में 12 कृषकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में परिवहन मंत्री के प्रतिनिधि श्री हर्ष नारायण सिंह उपस्थित रहे, जिनके द्वारा कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जनपद के कुल 40 कृषकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री संतोष कुमार पाण्डेय, किसान सेवा संस्थान जिलाध्यक्ष श्री अखिलेश सिंह सहित श्री सुरेश सिंह, संतोष सिंह, विनोद सिंह, धीरेन्द्र शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, संजय सिंह, हरेराम चैरसिया समेत अनेक गणमान्य कृषक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कृषि विशेषज्ञों द्वारा रबी फसल उत्पादन के विभिन्न आयामों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

राज्य स्तर पर जनपद के मसूर उत्पादक कृषक श्री शिवमेन्द्र प्रताप सिंह को प्रथम पुरस्कार, श्री विजय बहादुर सिंह को द्वितीय पुरस्कार तथा राईध्सरसों उत्पादन करने वाले कृषक श्री अरविंद कुमार सिंह को द्वितीय पुरस्कार से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में जिला कृषि अधिकारी एवं उप कृषि निदेशक द्वारा उपस्थित सभी कृषकों, अधिकारियों एवं कृषि विशेषज्ञों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |