शाहबाद। शनिवार को जिला जज ने शाहबाद तहसील स्थित ग्राम न्यायालय का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला जज ने कोर्ट, ऑफिस आदि का मुआयना किया। वही साथ ही साथ जिला जज ने शाहबाद तहसील में कार्यरत अधिवक्ताओं संग मीटिंग भी की। मीटिंग के दौरान अधिवक्ताओं ने जिला जज से काम बढ़ाने के लिए केस बढ़वाने की मांग की, जिस पर जिला जज ने अधिवक्ताओं से कहा कि ग्राम न्यायालय के अधीन आने वाले जो भी केस होते है उनको शाहबाद के ग्राम न्यायालय भेज दिया जाता है। निरीक्षण के दौरान ग्राम न्यायालय की नई इमारत को लेकर भी चर्चा हुई। एसडीएम को ग्रामीण न्यायालय की नई इमारत के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए भी कहा
इस मौके पर शाहबाद ग्राम न्यायालय की जज श्रीमती शशि प्रभा चैधरी, एसडीएम आशुतोष कुमार, सीओ हर्षिता सिंह, बार के अध्यक्ष एड. तकरीर उर रहमान खां,एडवोकेट सुहैल खां, एडवोकेट आनंदपाल सिंह राजपूत, एड अमर सिंह आदि साथ रहे।
.jpg)