Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः भयहरण नाथ धाम का वार्षिक अधिवेशन संपन्न! समाज ने निभाई जिम्मेदारी अब सरकार की बारी - विधायक


प्रतापगढ़। जिले के पौराणिक व  प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम में गत वर्षो की भाँति विश्व स्वयं सेवक दिवस पर  वार्षिक अधिवेशन का आयोजन प्रबन्ध संस्था भयहरण नाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान द्वारा हुआ। सर्वसम्मति से चर्चा के बाद ष् सरकार व समाज के सहयोग से धाम की अनाधिकार कब्जा जमीन को कब्जा खाली कराके धाम के समग्र विकास का निर्णयष् लिया गया। वहीं मुख्य अतिथि विधायक विश्वनाथ गंज जीत लाल पटेल  ने कहा की धाम के विकास में बीते 25 वर्षो में स्थानीय समाज ने अपनी अद्वितीय भूमिका निभाई है, अब सरकार की बारी है, सरकारी योजनाओ से धाम के समग्र विकास हेतु सतत प्रयास किया जायेगा। वहीं तय हुआ की पंच पर्मेश्वर पुस्तकालय व अभिलेखागार का आधुनिकीकरण करके पुनरोद्धार किया जायेगा। 

सर्व प्रथम भयहरण नाथ धाम की प्रबन्ध संस्था के संस्थापक  महासचिव सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर ने सभी का स्वागत करते हुए धाम व बकुलाही नदी के पुनरोद्धार की प्रगति से अवगत कराया। अधिवेशन की अध्यक्षता वरिष्ठ संरक्षक शिक्षक नेता विनोद कुमार सिंह ने किया। संचालन अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ बीरेंद्र सिंह व जन शिक्षण संस्थान के पूर्व निदेशक दिगंबर नाथ मिश्र ने सभी का मार्गदर्शन किया। कवि हरिबंश शुक्ल शौर्य, आलोक बैरागी व चंद्र शेखर शुक्ल विकास जी ने अपनी रचनाओ से सभी का उत्साह बढ़ाया। 

काफी चर्चा व चिंतन के बाद सदस्यों ने सर्व सम्मति से तय किया कि धाम पर नियमित श्रद्धा व आस्था के साथ साथ समय समय पर भारी भीड़ मेला होता है धाम पर उपलब्ध भूमि कम पड़ती है ऐसे में धाम व धाम से जुड़ी प्राचीन भूमि को अनाधिकार कब्जा मुक्त करा के धाम का समग्र विकास किया जाए । सभी ने सरकार से एक स्वर में मांग व अपेक्षा किया की धाम के समग्र विकास में हेतु धाम व धाम से जुड़ी प्राचीन प्राकृतिक संपदा व भूमि, नदी, तालाब, बंजर आदि को विकसित कर धाम को वापस लौटना होगा । इसमें सरकार व समाज दोनों को निस्वार्थ भूमिका निभानी होगी। सभी ने एक स्वर में कहा की धाम में निजी हित के लिए कोई स्थान नही है। 

सभी ने चर्चा करके क्षेत्र व समाज की सबसे बड़ी समस्या के रूप में स्वास्थ्य सुविधा व सेवाओ का आभाव पाया। प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र कटरा गुलाब सिंह में  बुनियादी व्यवस्था व सुविधा का अभाव की चर्चा करके सभी ने शासन से मांग किया की जनपद की सीमा पर स्थित इस केंद्र को सी एच सी अथवा ट्रामा सेंटर के रूप में विकसित कर दोनों जनपद के समीपवर्ती लाखों लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए। वहीं धाम पर गत वर्षो में नदी के किनारे मनरेगा द्वारा विकसित किये गए मार्ग को पक्की सड़क के रूप में बाई पास मार्ग निकाल कर प्रतापगढ़ व प्रयागराज बाया कटरा गुलाब सिंह मुख्य मार्ग से जोड़ा जाए। जिस पर महासचिव समाज शेखर ने अवगत कराया की शासन व जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर आर ई एस द्वारा धाम के समग्र विकास की योजना बनाई जा रही है। जिसमे बाई पास मार्ग का विकास  योजना भी प्रस्तावित है। साथ ही मुख्य मंदिर व मेला परिसर को धार्मिक व पर्यटन विकास के रूप विकसित किया जाना प्रस्तावित है। सभी ने प्रसंनता व्यक्त करते हुए शासन व जिलाधिकारी महोदय से महाशिवरात्रि पर गत 25 वर्षो से आयोजित होने वाले चार दिवसीय महाकाल महोत्सव के आयोजन को और भव्य स्वरूप देने हेतु आयोजन व सांस्कृतिक दल के सहयोग की मांग की। 

सर्व सम्मति से तय हुआ कि धाम के पुनर्जागरण के 25 वर्ष पूर्ण होने पर धाम के इतिहास, भूगोल, तथा अभी तक की गतिविधियों व प्रयासों तथा उपलब्धियों तथा सरकारी आदेश निर्देश आदि को भी समाहित किया जाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का समापन अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष व संरक्षक शिक्षक नेता विनोद सिंह को महान क्रांतिकारी राजा बाबू गुलाब सिंह समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यवाहक अध्यक्ष लाल जी सिंह, संरक्षक गण राज नारायण मिश्र, देवी प्रसाद मिश्र , गंगा पाल सिंह, जय सिंह  उपाध्यक्ष प्रशासन बबन सिंह , उपाध्यक्ष संगठन डॉ अमर बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष कार्यक्रम उमा कांत पांडेय, सचिव प्रशासन चिंता मणि त्रिपाठी, सचिव संगठन राज किशोर मिश्र, कोषाध्यक्ष कमलेश वैश्य, प्रबन्ध समिति सदस्य मनी राम वर्मा , ग्राम प्रधान महाराजपुर पिंटू मिश्र , पत्रकार अवधेश पांडेय , प्रशांत त्रिपाठी कार्यालय प्रभारी नीरज मिश्र , सचिव मन्दिर व्यवस्था सच्चिदानंद पांडेय मुरली , स्वच्छता नायक राज कुमार गौतम सहित सभी सदस्यों व पदाधिकारीयों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सक्रिय सहभागिता की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |