लखनऊः नगर चैगवां गांव के पास नहर काटे जाने से किसानों की फैसले डूबी! नहर विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानों की फैसले डूबी
December 31, 2025
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र अंतर्गत इटौंजा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगर चैगवां गांव के पास में नहर काटे जाने से किसानों की फैसले पुरी तरह से नहर के पानी से डूब गई। जिससें गांव के किसानों पर आफत टूट पड़ी है। वही नहर काटने के कारण पानी खेतों में भर गया और जिससे दर्जनों किसानों की खड़ी फसलें पूरी तरह डूब गई। डूबीं प्रभावित फसलों में आलू, गेहूं, सरसों सहित अन्य फसलें शामिल हैं। इस घटना से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। इन किसानों की फसलें हुईं तबाह, छोटे लाल, प्यारे लाल, अमित, बहादुर, परशुराम, गिरधारी लाल, शिवनाथ, रामनरेश, उदयराज, शत्रोहन सहित कई अन्य किसान प्रभावित हुए हैं। वही इस घटना के बाद क्षेत्र में किसानों में आक्रोश है। वही पीड़ित किसानों ने लखनऊ प्रशासन से तत्काल मुआवजे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
