प्रतापगढः डॉ.शाहिदा कृत गजल-संग्रह सफर लफ्जों का का समारोह में हुआ विमोचन! अतिथियों और पत्रकारों को किया गया सम्मानित
December 31, 2025
प्रतापगढ़। जिले में मंगलवार को डॉ0शाहिदा कृत गजल संग्रह सफर लफ्जों का विधिवत विमोचन समारोह ’बंधन पैलेस’ के सभागार में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ दयाराम मौर्य ष्रत्नष् ने की, मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप चित्रांशी , विशिष्ट अतिथि लोकेश कुमार शुक्ला , संगमलाल त्रिपाठी भंवर , समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य , अनिल प्रताप त्रिपाठी ष्प्रवातष् और अतिविशिष्ट अतिथि श्रद्धेय राम सेवक त्रिपाठी जी थे। संचालन डॉ श्याम शंकर शुक्ल ष्श्यामष् ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती जी के माल्यार्पण पूजन अर्चन से हुआ। डॉ शाहिदा ने सर्वप्रथम अपनी रचना के बारे बताया कि मन मस्तिष्क में उठने वाली भावनाओं की अभिव्यक्ति है मेरा गजल संग्रह ष्सफर लफ्जों काष्। सभी मंचस्थ अतिथियो ने डॉ शाहिदा को उनकी गजल संग्रह के लिये बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।सभी मंचस्थ अतिथियो को माला, शाल और अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया गया। पत्रकार शैलेन्द्र मिश्रा , राजन शुक्ला, सुरेश सम्भव, ब्रजेश त्रिपाठी, डी पी सिंह, अखिल नारायण सिंह, विवेक त्रिपाठी को भी माला, शाल और अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की सबसे पुरानी अध्यापिका शशि पाण्डे, डॉ पीयूषकांत त्रिपाठी, चंद्रकान्त त्रिपाठी, गजेन्द्र सिंह विकट ,राजेश प्रतापगढ़ी , अनिल कुमार निलय, उदयभान सिंह,आदि को माला और अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बी के सोनी ने पुस्तक की सुन्दर समीक्षा प्रस्तुत की। गोविन्द प्रसाद , अश्विनी केसरवानी,राकेश कनौजिया, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, पूर्णिमा त्रिपाठी, राजेश, आशा, बेजोड़ , आनन्द मोहन ओझा, सरस, संदीप आदि और पूरा एन्जिल्स परिवार उपस्थित था। कार्यक्रम के अंत में श्याम ने ये उम्मीद जताई कि दिसम्बर 2026 में एक नयी पुस्तक का विमोचन हो। डॉ शाहिदा ने विद्यालय परिवार का और आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रगट किया।
