सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी। तहसील सिरौलीगौसपुर के पारिजात सभागार में शुक्रवार को उस समय भावनात्मक माहौल बन गया, जब निवर्तमान उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। एक वर्ष से अधिक के कार्यकाल में अपनी कार्यशैली, संवेदनशीलता और जनता से जुड़े सरोकारों के कारण पहचान बनाने वाली प्रीति सिंह का स्थानांतरण एसडीएम न्यायिक के पद पर तहसील रामनगर कर दिया गया है।
उनके स्थान पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेटध्उपजिलाधिकारी तेजस के ने दो दिन पूर्व ही कार्यभार ग्रहण कर लिया है। विदाई समारोह का आयोजन उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ एवं तहसील के राजस्व कर्मियों द्वारा तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा की अगुवाई में किया गया। समारोह के दौरान वक्ताओं ने निवर्तमान उपजिलाधिकारी के कार्यकाल को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए जनहितकारी कार्यों की सराहना की।बताया गया कि प्रीति सिंह के नेतृत्व में तहसील सिरौलीगौसपुर ने आईजीआरएस मामलों के निस्तारण में दो बार प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो उनकी प्रशासनिक दक्षता और टीम भावना का जीवंत प्रमाण है। वक्ताओं ने कहा कि उनका कार्यकाल कर्मचारियों और आम जनता के लिए प्रेरणास्रोत रहा है।विदाई के अवसर पर प्रीति सिंह ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि सिरौलीगौसपुर की यादें हमेशा उनके साथ रहेंगी। साथ ही उन्होंने नवागत उपजिलाधिकारी तेजस के को पूरे सहयोग और मजबूती के साथ कार्य करने का भरोसा दिलाया।समारोह में तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा, नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय, नायब तहसीलदार अन्नू सिंह, भूपेन्द्र द्विवेदी, राधेश्याम वर्मा, प्रेमचन्द्र, शुभेन्द्र अवस्थी, महेन्द्र जायसवाल, प्रदीप कुमार वर्मा, आशुतोष मिश्रा, ज्ञान पाण्डेय, अजय रावत, आशीष शर्मा, रंजीत कुमार रावत, माल बाबू, पेशकार, अहलमद सहित बड़ी संख्या में राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।विदाई के इस पल में सम्मान, अपनत्व और भावनाओं का ऐसा संगम देखने को मिला, जिसने यह साबित कर दिया कि जब अधिकारी अपने कार्य से दिल जीत लेते हैं, तो उनका जाना केवल एक स्थानांतरण नहीं बल्कि एक भावनात्मक क्षण बन जाता है।
