हरा भरा रहेगा करी पत्ता का पौधा, बस पौधे में डालें ये चीजें, तेजी से होगी ग्रोथ
December 23, 2025
करी पत्ते का इस्तेमाल कई तरह के खाने में किया जाता है। ऐसे में इसकी खपत को देखते हुए लोग अपने घरों में ही करी पत्ता का पौधा लगाते हैं। लेकिन सही देखभाल न करने की वजह से ये सूख जाते हैं या फिर इनमें कीड़े लग जाते हैं। करी पत्ते का पौधा न केवल हमारी बालनी की खूबसूरती बढ़ाता है बल्कि मक्खी, मच्छरों को भी दूर भगाता है। अगर आपके करी पौधे भी सूख रहे हैं या फिर इनमें ताजे पत्ते नहीं आ रहे हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपके पौधे हमेशा हरे भरे रहेंगे। चलिए जानते हैं पौधे को हरा भरा रखने का आसान तरीका।
1. खट्टी छाछ या दही
करी पत्ते को नाइट्रोजन और अम्लीय मिट्टी पसंद है। ऐसे में खट्टी छाछ या दही करी पत्ते के पौधे को हरा भरा रखने में मदद कर सकती है। इसके लिए 1 गिलास पानी में 2-3 चम्मच खट्टी छाछ या दही मिलाएं। इसे हफ्ते में एक बार जड़ में डालें। यह मिट्टी के pH लेवल को सही रखता है और पत्तियों में चमक लाता है।
2. एप्सम साल्ट
अगर पत्तियां पीली होकर गिर रही हैं, तो इसका मतलब है कि पौधे में मैग्नीशियम की कमी है। ऐसे में एप्सम सॉल्ट पौधों में नई जान डाल सकती है। इसके लिए 1 लीटर पानी में 1 छोटा चम्मच एप्सम साल्ट घोलें। फिर इसे पत्तियों पर स्प्रे करें या जड़ों में डालें। इससे पौधा एकदम हरा-भरा हो जाएगा।
3. इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती
चाय पत्ती नाइट्रोजन का बेहतरीन स्रोत है। इसके इस्तेमाल से भी पत्तियां हरी भरी रहती है। इसके लिए इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती को अच्छी तरह धोकर सुखा लें। महीने में एक बार 2 चम्मच मिट्टी में मिलाएं। इससे पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है और नई शाखाएं निकलती हैं।
