शाहबाद: समाज कल्याण विभाग द्वारा सील की गई दुकानों का सिटी मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण
December 20, 2025
शाहबाद। कुछ महीने पूर्व ब्लॉक परिसर के बाहर स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा सील की गई दुकानों का सिटी मजिस्ट्रेट सालिगराम ने स्थलीय निरीक्षण किया। आपको बता दें कि समाज कल्याण विभाग की कुल 37 दुकानों का कई वर्ष पूर्व आवंटन हुआ था। इसी वर्ष अप्रैल माह में समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी दुकानों की जांच की गई जिनमें से 26 दुकानों को सील कर दिया गया था परंतु 11 दुकानें खुली रहने पर सील की गई दुकान मालिकों मैं रोष व्याप्त था । उन्होंने जिलाधिकारी से शिकायत की और जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट सालिगराम को सभी दुकानों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा सभी दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें दुकान नंबर एक के आवंटी दुकानदार कालीचरन ने अपनी दुकान को सील करना गलत माना। कालीचरन के अनुसार वह पात्र होते हुए भी विभाग ने उनकी दुकान को सील कर दिया था। सिटी मजिस्ट्रेट के साथ में लेखपाल मनोज यादव भी रहे।
