संग्रामपुर: अस्पताल सहित कई स्थानों पर नही जले अलाव
December 25, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकास खंड संग्रामपुर में के सार्वजनिक -धार्मिक स्थलों पर अलाव जलाने का दावा फेल होते हुए दिखाई दे रहा है। संग्रामपुर में सबसे महत्वपूर्ण और जनहित स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर है जहां हाड़कपाऊ ठंड से बीमार मरीज दवा के लिए आते हैं। मरीजों के साथ आने वाले लोग भी परेशान हैं।कुछ मरीजों ने कहा कि जिले के बड़े-बड़े समाजिक कार्यकर्ता इस समय हाथ पीछे कर लिए हैं।इस परोपकारी काम के लिए न तो विधायक ने तो सांसद और न ही किसी जनप्रतिनिधि का चेहरा सामने नहीं आ रहा है। अस्पताल में करीब 500 लोगों का प्रतिदिन आना जाना रहता है लेकिन इस महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल पर कोई सामाजिक कार्यकर्ता थोड़ी सी लकड़ी का अलाव नहीं जला रहा है।
