बाराबंकी: एएसपी ने ली साप्ताहिक परेड की सलामी, दिये जरूरी निर्देश
December 02, 2025
बाराबंकी । अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) रितेश कुमार सिंह ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइंस स्थित परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड की सलामी ली। परेड की सलामी के बाद उन्होंने पुलिस लाइन का निरीक्षण कर अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।एएसपी ने परेड में उपस्थित जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने पर बल देते हुए दौड़ कराई। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चेक किया तथा अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल की कार्यवाही कराई गई।इस दौरान उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों की परेड, अनुशासन और शारीरिक क्षमता की समीक्षा भी की। साथ ही शस्त्रों के रख-रखाव और बेहतर प्रशिक्षण के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।निरीक्षण के समय प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
