बलिया। युवा कल्याण विभाग बलिया द्वारा आयोजित रसड़ा विधानसभा में ष्विधायक खेल स्पर्धाष् का समापन शनिवार को हुआ। जिसमें कबड्डी, वॉलीबाल , फुटबॉल एथेलेटिक्स आदि विद्याओं में प्रतियोगिताएं हुई।
आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अमित चैहान द्वारा बताया गया कि बालिका वर्ग 400 में अंशिका सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर 100 मीटर बालिक वर्ग में रिचा सिंह ने प्रथम स्थान पाया। वॉलीबाल जूनियर बालक वर्ग में जाम की टीम विजेता रही। सब जूनियर वॉलीबाल बालक वर्ग में अंबेडकर क्लब सरायभारती की टीम विजेता रही। कार्यक्रम का उद्घाटन संजय मिश्रा जिला अध्यक्ष भाजपा तथा कार्यक्रम का समापन विधायक रसड़ा उमाशंकर सिंह के अनुज प्रतिनिधि रमेश सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख प्रभाकर राम तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सफल प्रतिभागियों को शील्ड, मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी धनेश सिंह यादव द्वारा अतिथियों को कार्यक्रम को विस्तृत विवरण बताया गया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में बहादुर प्रसाद, सरोज यादव व्यायाम प्रशिक्षक, यश राज एवं पंकज गुप्ता आदि ने कार्यक्रम का सफल आयोजन करने में सहयोग दिया। आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अमित चैहान एवं धनेश सिंह यादव, शरद कुमार यादव, राकेश कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को इस आयोजन में अपना समय देने हेतु बहुत- बहुत आभार व्यक्त किया।
