बीसलपुर। शफी डिग्री कॉलेज में मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन बी.एड. विभाग के प्रशिक्षु रितिक शुक्ला ने किया।
कन्या भ्रूण हत्या रोकना और शिक्षा बढ़ाना मुख्य उद्देश्य
महाविद्यालय के समन्वयक अनीस बेग ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसका उद्देश्य घटते बाल लिंगानुपात में सुधार, कन्या भ्रूण हत्या पर रोक तथा बालिकाओं के अस्तित्व और शिक्षा को सुनिश्चित करना है।
प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देकर ही समाज को मजबूत बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम में बीए, बीएससी, बीसीए, बीएड व डीएलएड के छात्र-छात्राओं के साथ प्रवक्ता फईम सिद्दीकी, रविन्द्र पाल सिंह गंगवार, चिरंजीव गंगवार, अनिल कुमार, शोभना शुक्ला सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।
