Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः ओपीएस पेंशन आंदोलन के शहीद डॉ.राम आशीष सिंह की 9वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एंव कैंडल मार्च का किया आयोजन


प्रतापगढ़। अटेवा पेंशन बचाओ मंच,उप्र द्वारा कम्पनी गार्डेन में पेंशन आंदोलन के शहीद डॉ. राम आशीष सिंह की 9वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में अटेवियंस ने शहादत को नमन किया। अटेवा द्वारा शहीद उघान से अम्बेडकर चैराहा  होकर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड तक कैडर मार्च किया गया। कार्यक्रम में जनपद के बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा पुरानी पेंशन बहाली के लिए संकल्प लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संरक्षक डा.विनोद त्रिपाठी तथा संचालन बसंत सरोज अध्यक्ष सदर  ने किया। सभी वक्ताओं ने डॉ. राम आशीष सिंह के बलिदान को नमन करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।

जिला महामंत्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि डॉ. राम आशीष सिंह की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनका संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उदय सिंह ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है और अटेवा इसके लिए पूरी दृढ़ता से संघर्ष करता रहेगा।पार्वती विश्वकर्मा (जिला संयोजिका) ने कहा कि अटेवाध्छडव्च्ै पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत है।राजेन्द्र वर्मा जिलामंत्री ने कहा “जो पेंशन बहाल करेगा वही देश पर राज करेगा”दृइसके लिए सभी साथियों को एकजुट रहने की आवश्यकता है।जे.के.शर्मा जिला कैडर सहप्रभारी ने आने वाले समय में आंदोलन को और तेज करने की बात कही।विश्वदीप सिंह जिला सोशल मीडिया प्रभारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से आवाज बुलंद करने का आह्वान किया।

जिला अध्यक्ष सी.पी. राव ने 7 दिसंबर 2016 की घटना का स्मरण करते हुए कहा कि डॉ. राम आशीष सिंह का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती, तब तक हमारी श्रद्धांजलि अधूरी है।

अध्यक्षता कर रहे डा. विनोद त्रिपाठी (जिला संरक्षक) ने कहा कि जलाए गए ये दीप अब पूरे देश में मशाल बन चुके हैं और एक दिन सरकार अवश्य झुकेगी तथा यूपीएसध् एनपीएस बिल को वापस लेगी।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रखने का सामूहिक संकल्प लिया। इस मौके पर अखिलेश कुमार, डा०सुशील कुमार, संजय यादव, विनोद कुमार जिला आई.टी.सेल सहप्रभारी, सदर संयोजिका तारा मिश्रा, राम प्रताप सरोज, कृष्ण कुमार ने इस श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी, पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |