तिलोई: निःशुल्क नेत्र जांच शिविर! 84 मरीजों की जांच, 20 मोतियाबिंद पीड़ित मिले
December 13, 2025
तिलोई/अमेठी। जिले के बहादुरपुर ब्लॉक के उड़वा ग्राम सभा स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर डॉ. बी. आर. अम्बेडकर फाउंडेशन और आर्यावर्त आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। शिविर में कुल 84 मरीजों की आँखों की जांच की गई, जिनमें से 20 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए। गंभीर नेत्र रोग और मोतियाबिंद से ग्रस्त इन 20 मरीजों को ऑपरेशन के लिए आर्यावर्त आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, रायबरेली रेफर किया गया है। शेष मरीजों को निःशुल्क दवाइयां और चश्मे वितरित किए गए। डॉ. बी. आर. अम्बेडकर फाउंडेशन के संस्थापक संत प्रसाद मौर्य ने शिविर के दौरान कहा कि नेत्र शरीर का महत्वपूर्ण अंग हैं और इनकी नियमित जांच आवश्यक है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही के कारण नेत्र रोग बढ़ रहे हैं, जिससे समय पर इलाज न मिलने पर लोग अंधेपन का शिकार हो सकते हैं। मौर्य ने कहा कि समय रहते उपचार से अंधेपन जैसी गंभीर समस्या से बचा जा सकता है, और इसी उद्देश्य से ऐसे नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।इस अवसर पर फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, उपाध्यक्ष राजू सरोज, डॉ. मिथलेश मौर्य, विक्कू सिंह, राम अभिलाष सिंह, जसवंत सिंह, मोहम्मद रशीद, ओम प्रकाश शुक्ला, भीष्म नारायण श्रीवास्तव, सुनील सैनी, दृगपाल वर्मा, संतोष कुमार, विपिन मौर्य और विनय अवस्थी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
