पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ एक्शन, खैबर पख्तूनख्वा में मारे गए 6 आतंकी
December 08, 2025
पाकिस्तान में बढ़ती आतंकी घटनाओं को देखते हुए शरीफ सरकार ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंक के खिलाफ अभियान शुरू किया है। पाकिस्तानी सेना और सुरक्षा बलों ने सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया है। इस ऑपरेशन में कम से कम 6 आतंकी मारे गए हैं जबकि एक सुरक्षा कर्मी की भी मौत हुई है। ऑपरेशन के दौरान कई अन्य आतंकियों के घायल होने की भी खबर है।
अधिकारियों ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों के खिलाफ अभियान अफगानिस्तान बॉर्डर से लगे कबायली जिले के सोरान दर्रा क्षेत्र में शुरू किया गया है। कहा जा रहा है कि इस अभियान में आतंकियों को भारी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें 3 सुरक्षा कर्मी घायल भी हुए हैं।
खैबर पख्तूनख्वा के अलावा आतंकियों के खिलाफ पंजाब प्रांत में बड़ी कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान 12 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब में आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू किया गया है। पंजाब आतंकवाद निरोधक विभाग (CTD) ने एक बयान में कहा कि लाहौर, फैसलाबाद और बहावलपुर में खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए अभियानों के दौरान आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। बयान के अनुसार आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
पंजाब आतंकवाद निरोधक विभाग ने यह दावा भी किया कि आतंकी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। बयान में कहा गया कि आतंकी धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की फिराक में थे जिससे लोगों के बीच विद्वेष फैलाया जा सके। बयान में यह भी कहा गया कि आतंकियों ने धार्मिक स्थलों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की थी। पकड़े गए आतंकियों के पास से 7 IED बम, 2 डेटोनेटर, विस्फोटक सामग्री, हथियार, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है।
बता दें कि, पिछले हफ्ते इस्लामाबाद स्थित सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज (CRSS) की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान आतंकवाद से जूझ रहा है। 2025 में पिछले साल की तुलना में आतंकवादी घटनाओं में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसमें खैबर पख्तूनख्वा सबसे अधिक प्रभावित प्रांत है। सरकार का कहना है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान नवंबर 2022 में संघर्ष विराम समझौता खत्म होने के बाद से लगातार आतंकी हमलों को अंजाम दे रहा है।
