रामसनेघाट/बाराबंकी । जिले में चोरी और ट्रैक्टर गबन की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रामसनेही घाट पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल और पांच गवन किए गए ट्रैक्टर बरामद किए।पुलिस टीम ने मोहम्मदपुर कीरत चैराहे के पास से सौरभ वर्मा, अभिषेक वर्मा और अनिल वर्मा को हिरासत में लिया। पकड़े गए अभियुक्त लंबे समय से ट्रैक्टर मालिकों को ऊंचा किराया दिलाने का प्रलोभन देकर उनके ट्रैक्टर लेकर गबन करते थे। यह ट्रैक्टर चलवाकर धन अर्जित करते और मालिकों को किराया नहीं देते थे। विरोध करने पर उन्हें डराकर भगा देते थे।
पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा यह हुआ कि बरामद बाइक को अभियुक्तों ने एक वर्ष पूर्व सनौली मोड़ से चोरी किया था, जिसके संबंध में थाना रामसनेही घाट में मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा कई अन्य ट्रैक्टरों को कब्जे में लेकर बेच भी दिया गया था। बरामद ट्रैक्टरों को भी बिक्री की तैयारी के तहत सुरक्षित स्थान पर छिपाकर रखा गया था।पुलिस ने मौके से चोरी की मोटरसाइकिल, तथा विभिन्न थानों के मुकदमों में दर्ज पांच ट्रैक्टर,न्यू होलैंड, ट्रकस्टार, डीआई और मैसी मॉडल बरामद किए।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अंकित त्रिपाठी, उपनिरीक्षक बृजभान सिंह, आनंद प्रताप सिंह, शोभित शुक्ला, तथा पुलिस बल के अन्य कर्मचारी शामिल रहे।पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में ट्रैक्टर गबन गिरोह के आतंक पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
